अगर आपके अंदर सपने जिं’दा रहते हैं तो वे आपको जीना भी सिखाते हैं। मैं उस गांव से हूं, जहां पक्के मकान भी इक्का-दुक्का ही थे और लड़कियों के लिए शिक्षा पाना बड़ा सपना।

जब मेरी शादी 16 साल की उम्र में हुई तो जीवन के 22 साल मैंने परिवार को संभालने और उनके लिए जीने में लगा दिए, मगर मेरे सपने कहीं ना कहीं मेरे अंदर जिंदा रहे और आज उसी की बदौलत मैं इस मुकाम पर हूं।

एलाइट मिसेज यूनिवर्स 2019-20 के फाइनलिस्ट के रूप में चुनी गईं मुजफ्फरपुर की बहू राजनंदिनी की आंखें अपनी सफलता की कहानी कहते हुए छलक जाती हैं। वह हर गृहिणी के लिए एक मिसाल बन चुकी हैं। 16 साल की उम्र में शादी होने और इसके 22 साल बाद अपने सपने को जीने वाली राजनंदिनी मिसेज इंडिया के फाइनलिस्ट के रूप में भी चुनी गई हैं। मिसेज यूनिवर्स में वह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। दुबई में फाइनल होना है। गोला बांध रोड निवासी नवल किशोर की पत्नी राजनंदिनी का मायका सीतामढ़ी के हलेश्वर स्थान में है। पति बिजनेसमैन हैं। वह 19 वर्षीय अनमोल की मां हैं।

स्नातक तक की पढ़ाई की है। ब्यूटी विथ ब्रेन का जलवा दिखाने को तैयार राजनंदिनी इस प्रतियोगिता की तैयारी में जुटी हैं। बताती हैं कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुआ था। छह राउंड हुए। 19 अगस्त को दो प्रतियोगिताओं में फाइनलिस्ट में चयन होने की जानकारी दी गई। इसमें मिसेज इंडिया के साथ मिसेज यूनिवर्स के फाइनलिस्ट के रूप में चुनी गई हैं।

नवम्बर में होगा ग्रूमिंग सेशन और दिसम्बर में फाइनलरा जनंदिनी ने बताया कि मिसेज यूनिवर्स का नवम्बर में ग्रूमिंग सेशन होगा और दिसम्बर में फाइनल। शेड्यूल भेजा चुका है। वह कहती हैं कि जब इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही थीं तो रिश्तेदारों ने कहा था कि अब इस उम्र में यह सब क्या करना। मगर क्या हम महिलाओं के लिए अपने सपने कुछ नहीं। उम्र क्या है। पति और बेटे का सहयोग मिला और अब आगे उड़ान भरने की तैयारी है।

Input : Live Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD