मुजफ्फरपुर जिले के पश्चिमी इलाके से गुजरने वाली हाजीपुर-सुगौली नई रेललाइन परियोजना के तहत 32.29 करोड़ रुपये से सात स्टेशन बनाए जाएंगे। पूर्व मध्य रेलवे के निर्माण विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। मुजफ्फरपुर में पारू खास, देवरिया कोठी और साहेबगंज स्टेशन का निर्माण होगा। इसके अलावा वैशाली और पूर्वी चंपारण में भोपतपुर, मधुबनी व सिराव पटना स्टेशन के भवन, प्लेटफॉर्म व यात्री शेड का निर्माण होगा।

मार्च 2024 तक पारू खास और देवरिया कोठी तक ट्रेनों के परिचालन करना है। इसे लेकर ट्रैक बिछाने के साथ स्टेशन भवन और अन्य सुविधाओं के निर्माण की कवायद शुरू की गई है। हाजीपुर-सुगौली नई रेललाइन परियोजना पूरी होने से मुजफ्फरपुर, वैशाली और पूर्वी चंपारण का बड़ा हिस्सा रेल नेटवर्क से जुड़ जाएगा। मुजफ्फरपुर के सरैया, पारू व साहेबगंज के लोगों ट्रेन से यात्रा के लिए 40 से 50 किमी की दूरी तय कर मुजफ्फरपुर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।हाजीपुर-सुगौली 143.3 किमी नई रेललाइन की वित्तीय वर्ष 2003- 04 में स्वीकृति मिली थी। परियोजना के तहत घोसवर और वैशाली के बीच 30 किमी में 10 अप्रैल 2020 को ट्रेन सेवा शुरू हुई थी। रेलवे ने वैशाली से देवरिया तक 30 किमी में मार्च 2024 में ट्रेनों के परिचालन का लक्ष्य रखा है।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD