आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज व्यवस्था में एसकेएमसीएच को बिहार का पहला अवार्ड मिला है। अधीक्षक डॉ.सुनील कुमार शाही ने अस्पताल के सभी चिकित्सकों व कर्मचारियों की मेहनत व योगदान का परिणाम बताते हुए पूरी टीम को बधाई दी।
उन्होंने बताया कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत तीन हजार नौ सौ 84 मरीजों का निशुल्क इलाज किया गया है। प्रतिदिन जो मरीज आते हैं, यदि उनके पास गोल्डेन कार्ड नहीं रहता तो तुरंत ऑनलाइन निबंधन के साथ इलाज हो रहा है।
हर तरह की बीमारी का इलाज यहां पर किया जा रहा है। इस योजना के नोडल पदाधिकारी डॉ.सुशांत को राज्यस्तर पर पटना में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के हाथों अवार्ड दिया गया।
इधर, सिविल सर्जन डॉ.एसपी सिंह ने बताया कि पटना में आयोजित समारोह में पांच लाभान्वित भी शामिल हुए। आने वाले दिन में ज्यादा से ज्यादा निजी अस्पतालों को जोड़ा जाएगा। अवार्ड मिलने पर जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने बधाई दी है।
इधर, सांसद अजय निषाद ने पुरस्कार मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना के तहत पूरे बिहार में एसकेएमसीएच में सबसे ज्यादा गरीबों का इलाज होना काफी सराहनीय काम है।
Input : Dainik Jagran