MUZAFFARPUR : 20 जून 2024 को 14वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर/जूनियर/सीनियर बालक एवं बालिका वूशु प्रतियोगिता का समापन समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉन बॉस्को स्कूल के डॉक्टर कोशी वैद्ययान, प्रिंसिपल प्रियंका पायल, सुमन मिश्रा (महासचिव, बिहार वूशु संघ), शैलेंद्र सिंह (अध्यक्ष, सिवान वूशु संघ) और प्रियंका देवी (महासचिव, सिवान वूशु संघ) उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथियों के अभिनंदन और स्मृति चिन्ह देकर की गई।
मुख्य अतिथि प्रियंका पायल ने आयोजन सचिव मास्टर सोनू के साथ मिलकर सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। इस प्रतियोगिता में गुरु दिनेश मिश्रा मार्शल आर्ट्स अकादमी, मुजफ्फरपुर ने 31 गोल्ड, 14 रजत, और 9 कांस्य पदक जीतकर 278 अंकों के साथ पहला स्थान और ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब हासिल किया। दूसरे स्थान पर भोजपुर जिला 178 अंक प्राप्त कर रहा, जबकि बक्सर जिला ने 90 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया। सभी प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले जिलों को ट्रॉफी प्रदान की गई।
सुमन मिश्रा, महासचिव, बिहार वूशु संघ ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जूनियर बालक एवं बालिका खिलाड़ियों की राष्ट्रीय वूशु प्रतियोगिता का आयोजन तमिलनाडु के कोयंबटूर में होने जा रहा है, जिसमें बिहार के गोल्डमेडलिस्ट खिलाड़ी भाग लेंगे।
इस प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक के रूप में सुनील कुमार (अंतरराष्ट्रीय जज) ने भूमिका निभाई, जबकि सहायक मुख्य जज राजेश कुमार साह, राजेश प्रसाद ठाकुर, सूरज कुमार, आलोक कुमार, विनय पंडित, संजीव यादव, वरुण कुमार, भानु प्रिया, चंदन कुमार यादव, मुकेश कुमार, मंजय कुमार, शत्रुधन, और विवेक आदि थे। खेल विभाग, बिहार सरकार के पर्यवेक्षक के रूप में अनूप कुमार सिन्हा उपस्थित रहे। बिहार वूशु संघ के अध्यक्ष डॉ. अमूल्य कुमार सिंह, सीनियर उपाध्यक्ष मुकुटमणि, बी प्रियम, और सतीश कुमार झां ने भी अपनी शुभकामनाएं दीं।
इस प्रतियोगिता ने न केवल खिलाड़ियों के उत्साह और मेहनत को प्रोत्साहित किया बल्कि राज्य के खेलकूद की भावना को भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी आयोजकों और प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई।