मुजफ्फरपुर: भागलपुर में 13 से 16 जून तक आयोजित राज्य स्तरीय यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु मुजफ्फरपुर जिला यूथ टीम (बालक एवं बालिका) का चयन 1 जून 2024, शनिवार को संध्या 4:00 बजे से जी०डी० मदर इंटरनेशनल स्कूल में किया जाएगा।

इस चयन प्रतियोगिता में वे खिलाड़ी भाग लेंगे जिनका जन्म 1 जनवरी 2008 या इसके बाद हुआ है। रजिस्ट्रेशन के लिए खिलाड़ियों को अपने साथ जन्म प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं मूलप्रति, और पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है। चयन के बाद दोनों वर्गों में 18-18 खिलाड़ियों का चयन कर राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव अखिलेश कुमार मणि ने यह जानकारी दी।

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

Passionate and seasoned News Editor with a keen eye for impactful stories and a commitment to journalistic excellence. Over 3 years of experience in the dynamic field of news editing, ensuring accuracy,...