मुजफ्फरपुर शहर की तीन नई सड़कें चौड़ी होंगी। आरसीडी इस पर 51 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इसका प्रस्ताव आरसीडी के कार्यपालक अभियंता अंजनी कुमार ने मुख्यालय को भेजा है। बताया है कि ट्रैफिक लोड अत्यधिक है और सड़क की चौड़ाई उसके सापेक्ष कम है। जिससे तीनों मार्गों पर जाम लग रहा है। डिवाइडर के साथ दो लेन की सड़क बनने के बाद जाम में वाहनों की बेतरतीब कतार भी नहीं लगेगी। आरसीडी के कार्यपालक अभियंता ने सड़क चौड़ीकरण की मंजूरी मुख्यालय से मिल जाये, इसके लिए डीएम को भी प्रयास करने का आग्रह किया है।

कार्यपालक अभियंता ने बताया कि रामदयालु से मधौल बाइपास तक सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव है। यह सड़क एनएच-28 से मधौल तक 3.5 किमी लंबी है। वर्तमान में इस सड़क की चौड़ाई सात मीटर है। इस मार्ग पर पिक आवर में प्रति घंटा टैफिक लोड 10 हजार 235 वाहन है। इसे 18 मीटर चौड़ा बनाने का प्रस्ताव है, जिस पर 12 करोड़ खर्च होंगे।

दिघरा से बटलर तक 14 मीटर की होगी सड़क

आरसीडी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मधौल से रोहुआ तक नया बाइपास सड़क बनाया जायेगा। मधौल बाइपास से शुरू होने वाला यह मार्ग सुस्ता व माधोपुर होकर एनएच-28 पर वन विभाग के कार्यालय के पास शेरपुर चौक पर निकलेगा। यहां से शेरपुर अनंत गांव होकर मिठनपुरा मोड़ होते हुए बेला इमली चौक पहुंचेगा। यहां से पूसा मार्ग में रोहुआ तक सड़क बनेगी। यह सात किमी लंबी होगा, जिसकी चौड़ाई पांच मीटर से सात मीटर होगी।

एनएच 28 के दिघरा से नारायणपुर, मिठनपुरा, अघोरिया बाजार, कलमबाग चौक होकर बटलर तक 8 किमी. लंबी सड़क की वर्तमान चौड़ाई 7 मीटर है। ट्रैफिक लोड के अनुसार सड़क कम चौड़ह है, जिससे अक्सर जाम लगता है। इसकी चौड़ाई 14 मीटर करनी है। दो लेन के बीच में डिवाइडर होगा।

आरसीडी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पिछले साल के पुराने एस्टीमेट को रिवाज्ड कर बैरिया से बखरी तक सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव इस वित्तीय वर्ष में भी भेजा गया है। इस मार्ग पर पिक ऑवर में 22 हजार वाहनों का ट्रैफिक लोड होता है, जिससे अक्सर जाम लगा रहता है। इसकी वर्तमान चौड़ाई 7-10 मीटर है, जिसे बढ़ाकर 14 से 18 मीटर किया जायेगा। इसमें 30 करोड़ रुपये खर्च होंगे। डिवाइडर से सड़क को दो लेन में बांटा जायेगा।

बढ़ेगी शहर के प्रस्तावित रिंग रोड की लंबाई

शहर के बाहर ही बाहर प्रस्तावित 17 किमी लम्बे रिंग रोड की लंबाई बढ़ाई जाएगी। यह जानकारी एनएचएआई ने प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक में मंगलवार को दी। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित इस बैठक में जिले की लंबित परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि मंत्रालय की मंजूरी के बाद रिंग रोड की डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Source : Hindustan

nps-builders

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *