मुजफ्फरपुर के कलमबाग चौक इलाके में सोमवार को साधु का वेश धारण किए दो बदमाशों ने सोमवार को महिला का बैग उड़ा लिया। महिला ने कुछ दूर तक बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया।
पीड़ित महिला का नाम कुमारी कंचन लता है। वह सदर थाना क्षेत्र के लदौरा की रहनेवाली है। जानकारी के मुताबिक अपने बच्चे को कलमबाग चौक स्थित एक स्कूल में छोड़ने के बाद वापस घर लाैट रही थी। तभी रास्ते में साधु का वेश धारण किए दो व्यक्तियों ने उन्हें गन्नीपुर के पास इशारा देकर रोका। इसमें से एक व्यक्ति ने ख़ुद को पुरोहित बताया और आशीर्वाद देने के नाम पर दोनों हाथ जोड़ने के लिए कहा। इसी बीच दूसरे व्यक्ति ने उससे उसका बैग ले लिया। महिला आंख मूंदे हुए उसको प्रणाम कर रही थी कि तभी दोनों बैग लेकर फरार हो गए।
घटना के बारे में पीड़ित महिला ने बताया कि बैग में तीन हजार रुपए नगद, मोबाइल, एक सोने की अंगूठी, बैंक पासबुक समेत कई जरूरी कागजात थे। घटना को लेकर थानेदार दिगंबर कुमार ने कहा कि स्थानीय सीसीटीवी फुटेज की मदद से दोनों उचक्कों की पहचान की जा रही है।