आम चुनाव के पांचवें फेज में बिहार समेत 7 राज्यों की 51 सीटों पर सोमवार को 62.89% वोटिंग हुई। यह 2014 से करीब 1.16% कम है। बिहार की पांच सीटों पर 57.86%मतदान हुआ जो 2014 से 2.17% अधिक है। मुजफ्फरपुर में सर्वाधिक 61.30% मतदान हुआ। जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट पर महज 2.38% वोटिंग हुई। हालांकि अभी आंकड़ों में तब्दीली संभव है, क्योंकि दूर-दराज के इलाकों से अंतिम आंकड़े नहीं मिल सके थे। इन 51 सीटों पर 2014 में 64.05% जबकि, 2009 में 55.90% वोटिंग हुई थी। 2014 में 2009 से 8% ज्यादा वोटिंग हुई थी। पिछले ट्रेंड का एनालिसिस बताता है कि वोटिंग प्रतिशत में इजाफा होने से भाजपा को फायदा हुआ। 2014 में 8% वोटिंग बढ़ने पर भाजपा को इन 51 सीटों पर 28 सीटों का फायदा हुआ, जबकि कांग्रेस को 16 सीटों का नुकसान हुआ था। 2009 में कांग्रेस को इन 51 सीटों में से 18 पर जीत मिली थी, जबकि भाजपा को 11 सीटें मिली थीं। वहीं, 2014 में भाजपा को 51 में से 39 सीट मिलीं। वहीं, कांग्रेस को महज 2 सीट मिलीं।
Input : Dainik Bhaskar