अहले सुबह से शुरू भारी बारिश की वजह सेस्मार्ट सिटी पानी-पानी हो गया। शहरी की सड़कों एवं गली-मोहल्लों में दो से तीन फीट पानी जमा हो गए। मोतीझील, जवाहरलाल, इस्लामपुर, सूतापट्टी समेत शहर के प्रमुख बाजार जलमग्न हो गए।
घरों एवं दुकानों में बारिश का पानी घुसने से भारी परेशानी हुई। शहर के निचले इलाके टापू बन गए। जुब्बा सहनी पार्क तालाब में तब्दील हो गया। इसके कारण पार्क को बंद कर दिया गया है।
इमलीचट्टी बस स्टैंड समेत शहर के कई स्कूल-कॉलेज व दफ्तरों के बाहर पानी से लोग हलकान रहे। दिनभर रुक-रुक कर हो रही बारिश एवं जलजमाव से बाजार में सन्नाटा रहा। कई दुकानें नहीं खुली। कार्यालयों में भी उपस्थिति कम रही।
जलजमाव से सड़क एवं नाला का फर्क मिट गया। जहां-तहां पहले से जमा कूड़ा-कचरे पानी में तैर रहा है। स्टेशन रोड, मोतीझील, जवाहर लाल रोड, इस्लामपुर, पंकज मार्केट रोड बोला बांध रोड, चर्च रोड, चैपमैन रोड, क्लब रोड, सोडा गोदाम रोड, ओरियंट क्लब मैदान रोड, तीन पोखरिया रोड समेत शहर के अधिकांश सड़कों पर दो से तीन फीट पानी जमा हो गया है। जमा पानी को निकालने में स्मार्ट सिटी के नाले हांफ रहे हैं।
बारिश का पानी कई घरों एवं दुकानों में प्रवेश कर गया। मोतीझील में कई दुकानों में एक फीट पानी लग गया जिससे सामान बर्बाद हो गए। चर्च रोड में कई लोगों घरों में पानी प्रवेश कर जाने से जीना मुहाल हो गया। लोग घरों में कैद रहे। निचले इलाके जैसे कालीबाड़ी रोड, बालूघाट, लीची बागान में बाढ़ सी स्थिति उत्पन्न हो गई।जुब्बा सहनी पार्क को करना पड़ा बंद
शहर का एकमात्र जुब्बा सहनी पार्क बारिश से तालाब सदृश हो गया। इस वजह से पार्क को बंद करना पड़ा। पानी जमा होने से पार्क में लगे पौधों को नुकसान पहुंचने की आशंका है। इधर, अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद ने कहा कि भारी बारिश के कारण शहर जलजमाव का शिकार हो गया है।
जमा पानी तेजी से निकल रहा है। जहां भी नाला जाम है उसे खोला जा रहा है। अंचल निरीक्षकों एवं वार्ड जमादारों को अपने वार्डों में जमा पानी निकलाने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है।
Input : Dainik Jagran
(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)