मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट को निर्धारित समय पर पूरा करने के लिए राइट्स (RITES) ने अपनी कार्ययोजना तैयार कर ली है। शहर के मुख्य बाजार क्षेत्रों में मेट्रो रेल अंडरग्राउंड ट्रैक पर चलेगी, जबकि आउटर क्षेत्रों में एलिवेटेड लाइन का निर्माण किया जाएगा।
शहर के सरैयागंज, कंपनीबाग, मोतीझील, स्टेशन रोड और इमलीचट्टी जैसे व्यस्त इलाकों में अंडरग्राउंड ट्रैक बिछाने का प्रस्ताव है। इससे मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण में आने वाली अड़चनों से बचा जा सकेगा। सर्वेक्षण पूरा होने के बाद राइट्स ने अब डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने पर काम शुरू कर दिया है।
डीपीआर में अंडरग्राउंड ट्रैक पर जोर
राइट्स और नगर विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त प्रयास से डीपीआर तैयार की जाएगी। इसमें शहरी क्षेत्रों में अंडरग्राउंड ट्रैक और स्टेशनों पर विशेष जोर दिया गया है। यह योजना न केवल खर्च को नियंत्रित करेगी, बल्कि समय की भी बचत करेगी। उम्मीद है कि फरवरी तक डीपीआर जारी कर दी जाएगी, जिससे मेट्रो प्रोजेक्ट का पूरा खाका सामने आ जाएगा।
जनप्रतिनिधियों की बैठक में हुआ फैसला
नगर भवन में हुई बैठक में जनप्रतिनिधियों और शहरवासियों ने शहरी क्षेत्रों में अंडरग्राउंड ट्रैक और स्टेशन के निर्माण की मांग की थी। राइट्स के सर्वे में यह पाया गया कि सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच, दादर, बैरिया, चांदनी चौक और भगवानपुर जैसे इलाकों में पर्याप्त सरकारी जमीन उपलब्ध है, जिससे आउटर क्षेत्रों में एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण सुगम होगा।
सर्वेक्षण में प्रमुख बिंदुओं का आकलन
राइट्स ने मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए शहर और उसके आसपास के प्रमुख यात्रा गलियारों का सर्वेक्षण पूरा कर लिया है। सर्वे में मौजूदा और निर्माणाधीन सड़कों, फ्लाईओवर, रेलवे ओवरब्रिज, और संभावित टर्मिनल एवं डिपो के स्थानों का आकलन किया गया।
इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से मुजफ्फरपुर के परिवहन तंत्र में क्रांतिकारी बदलाव आएगा और शहरवासियों को सुविधाजनक और आधुनिक परिवहन की सौगात मिलेगी।
Input : Dainik Bhaskar