मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और दरभंगा से गोवा, इंदौर और अहमदाबाद की सीधी रेल कनेक्टिविटी के लिए रेलवे ने एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव तैयार किया है। प्रस्ताव के तहत पटना से इन तीनों स्थानों के लिए चलने वाली ट्रेनों को विस्तार देकर इन स्टेशनों तक पहुंचाने की योजना है। रेलवे बोर्ड को यह प्रस्ताव अंतिम मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। हालांकि, अभी तक रेलवे की ओर से कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस (12947/48) सप्ताह में दो बार चलती है। यह ट्रेन अहमदाबाद से सोमवार और बुधवार को तथा पटना से बुधवार और शुक्रवार को संचालित होती है। इसका प्राथमिक रखरखाव अहमदाबाद में होता है, जबकि यह पटना जंक्शन के यार्ड में लगभग 20 घंटे खड़ी रहती है।
इसी तरह, इंदौर-पटना एक्सप्रेस (19313/14) भी इंदौर से सोमवार और बुधवार को चलती है। पटना से यह बुधवार और शुक्रवार को संचालित होती है। यह ट्रेन भी पटना जंक्शन पर 20 घंटे तक खड़ी रहती है।
वहीं, पटना-वास्को द गामा (गोवा) एक्सप्रेस (12741/42) बुधवार को गोवा से और शनिवार को पटना से चलती है। यह ट्रेन पटना में करीब 28 घंटे तक खड़ी रहती है, जबकि इसका प्राथमिक रखरखाव वास्को द गामा में किया जाता है।
इस विस्तार के बाद मुजफ्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को गोवा, इंदौर और अहमदाबाद की सीधी रेल सेवा का लाभ मिलेगा। इससे यात्रा समय की बचत होगी और यात्री सुविधाओं में वृद्धि होगी। फिलहाल रेलवे इस योजना को लागू करने की तैयारी में है और बोर्ड की मंजूरी का इंतजार है।
यह प्रस्ताव क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांगों को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।