मुजफ्फरपुर के भगवानपुर स्थित बैंक में रुपये जमा कराने पहुंची महिला को झांसा देकर उचक्कों ने 38 हजार रुपया लूट लिया। बदमाशों ने महिला को पति के एक्सीडेंट होने की झूठी सूचना दी और उसके हाथ से 38 हजार रुपये झपट लिए।
चौसीमा गांव निवासी रूपा कुमारी ने इस घटना के संबंध में सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने बैंक में सीसीटीवी फुटेज खंगाला जिसके बाद एक शातिर का चेहरा स्पष्ट रूप से दिख गया है। रूपा ने भी बदमाश की पहचान कर ली है।
घटना के संबंध में रूपा ने पुलिस को बताया है कि उसके पति रंधीर कुमार उसे बाइक से बैंक में छोड़कर किसी काम के लिए निकले थे। बैंक में 38 हजार रुपया जमा करना था, पर्ची भरकर वह लाइन में खड़ी थी। तभी एक युवक व एक बुजुर्ग ने पर्ची भरने में मदद मांगी। इसी दौरान एक दूसरा युवक आकर उसे बताता है कि उसके पति को ट्रक ने ठोकर मार दी है। रूपा यह खबर सुनकर बाहर की तरफ भागती है, इसी दौरान उसके हाथ से पर्ची भरवाने वाले युवक ने 38 हजार रुपये खींच लिया। इस मामले में थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि बैंक के सीसीटीवी फुटेज में तीनों शातिरों में एक युवक का चेहरा दिख गया है और बाकियों की पहचान की जा रही है।