मुजफ्फरपुर। Birla Balika Vidyapeeth का NCC बैंड अपनी अनुशासित और प्रभावशाली मार्चिंग के लिए पूरे देश में जाना जाता है। हर साल यह बैंड 10 से अधिक प्रतिष्ठित स्कूलों को पीछे छोड़कर चयनित होता है और अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करता है।

बैंड संचालन और प्रशिक्षण

बैंड का नेतृत्व एक बैंड लीडर करती हैं, जो स्वयं इसी विद्यालय की छात्रा होती है। इस बैंड में कुल 52 छात्राएँ भाग लेती हैं, जो कड़ी मेहनत और अनुशासन के साथ अपने कौशल को निखारती हैं। दिसंबर के अंत में इन छात्राओं को विशेष प्रशिक्षण के लिए दिल्ली कैंट बुलाया जाता है, जहां वे कठोर अभ्यास और अनुशासन का पालन करती हैं।

महत्वपूर्ण प्रदर्शन

इस वर्ष, यह बैंड 27 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अपनी प्रस्तुति देगा। इसके अलावा, दिल्ली के मुख्यमंत्री और तीनों सेनाध्यक्षों के सामने भी बैंड अपना प्रदर्शन करेगा। यह अवसर न केवल विद्यालय बल्कि छात्राओं के लिए भी गौरव की बात है।

अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि

प्रशिक्षण और प्रदर्शन के दौरान, बैंड की छात्राओं ने अमर जवान ज्योति पर अपने बैंड की धुन से वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह क्षण इन युवा छात्राओं में देशभक्ति की भावना को और प्रबल करता है।

मुजफ्फरपुर की बेटियों ने बढ़ाया मान

हमारे अपने शहर मुजफ्फरपुर की दो बेटियों, गीता ज्ञानेश्वरी और आनंदिता, ने इस गौरवशाली बैंड का हिस्सा बनकर शहर का नाम रोशन किया है। गीता ने 2019 और आनंदिता ने 2015 में गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेकर मुजफ्फरपुर को गर्व महसूस करवाया।

दोनों छात्राएँ Birla Balika Vidyapeeth, पिलानी की विद्यार्थी हैं और मूल रूप से मधौल, रामदयालु, मुजफ्फरपुर की रहने वाली हैं।

हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि वे आगे भी ऐसे ही सफलता की नई ऊंचाइयों को छूती रहें।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD