मुजफ्फरपुर के श्वेताभ कुमार ग्लोबल बिजनेस में बड़ा नाम है, हजारों लोगो को रोजगार देने वाले मुजफ्फरपुर के इस लाल की कंपनी एक्सेस हेल्थकेयर ने मेजर लीग क्रिकेट में टीम टेक्सास सुपर किंग्स की स्पॉन्सर की भूमिका निभा रहा है.

May be an image of text that says "CRICKET KINR WHERE CAN I WATCH MLC IN INDIA? OUR OFFICIAL BROADCAST PARTNERS JioCinema sports 18 MLC SCHEDULE 2023 Kight Riders FREEDOM NEW YORK 14 JULY GRAND PRAIRIE, TX JULY GRAND PRAIRIE, TX 18 JULY GRAND PRAIRIE, TX SEATTLE orcas SAN FRANCISCO UNICORNS 22JULY 4AMIST MORRISVILLE, MORRISVILLE,N NC 25 JULY 4AMIST NC"

अंतराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में फैफ डू प्लेसिस, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, ड्वेन ब्रावो, डेनियल सैम जैसे क्रिकेट के बड़े खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलते है.

May be an image of 9 people, people playing American football, people playing football and text that says "CLASS 2023 of TEXAS SUPER KINGS S FOLLOW YOUR TEAM texassuperkings accesshealthcare"

आयोजित टूर्नामेंट में टेक्सास सुपर किंग्स का मैच 14 जुलाई को भारतीय समायनुसार संध्या 6 बजे से खेला जाएगा, जिसे जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है.

मुजफ्फरपुर के रहने वाले श्वेताभ की यह उपलब्धि विश्व में नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है, श्वेताभ के पिता प्रमोद कुमार शाही मुजफ्फरपुर के चर्चित अधिवक्ता है और जिला लोक अभियोजक रह चुके है, श्वेताभ की इस उपलब्धि से मुजफ्फरपुर का मान बढ़ा है, श्वेताभ वर्तमान समय में यूएसए में रह रहे है और अपनी जन्मभूमि से बेहद लगाव रखते है.

Passionate and seasoned News Editor with a keen eye for impactful stories and a commitment to journalistic excellence. Over 3 years of experience in the dynamic field of news editing, ensuring accuracy,...