ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप छोटूलाल का उद्घाटन करते हुए बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री माननीय नारायण प्रसाद ने कहा कि आपकी व्यस्तताओं के बीच हर परिस्थिति में आपके घर तक आपका मनपसंद व्यंजन लेकर पहुंचेगा छोटूलाल। आत्मनिर्भर बिहार के बढ़ते हुए कदम के साथ मुजफ्फरपुर में छोटूलाल की जो सेवा शुरू हो रही है वह स्वदेशी और स्वाबलंबन के सिद्धांत पर आधारित है। घर में अचानक आए हुए मेहमानों की खातिरदारी के लिए आप घर बैठे ताजा और सुस्वादु नाश्ता या भोजन छोटू लाल के माध्यम से मंगाते हैं तो आप के समय की भी बचत होगी और विश्वसनीय सेवा भी आपको मिलेगी।
माननीय मंत्री ने आगे कहा कि बिहार पर्यटन के क्षेत्र में अग्रणी हो और आने वाले हर पर्यटक को सुविधा मिले उसमें भी छोटू लाल सेवा की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। भागम भाग के दौर में इस तरह की सेवा की अनिवार्यता बढ़ गई है। मैं छोटूलाल एप को लाने वाले युवा उद्यमियों को बहुत साधुवाद देता हूं। इसके माध्यम से रोजगार भी उपलब्ध होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना स्वदेशीपन और स्वरोजगार की है इस परिप्रेक्ष्य में भी छोटू लाल की सेवा रोजगारपरक और आत्मनिर्भरता के साथ है।
साहित्यकार डॉ संजय पंकज ने अपनी शुभकामना देते हुए कहा कि विश्वास है कि छोटू लाल की सेवा त्वरित और विश्वसनीय होगी। मनपसंद रेस्टोरेंट और होटल का ताजा और सुस्वादु व्यंजन घर बैठे मिल जाए इससे अच्छी बात क्या हो सकती है। अकेले और बीमार आदमी के लिए तो यह सबसे बड़ी जरूरत है। छोटू लाल के लॉन्चिंग से मुजफ्फरपुर का व्यावसायिक और अर्थजगत भी समृद्ध होगा।
सांसद अजय निषाद ने कहा कि मुजफ्फरपुर लगातार विकसित हो रहा है। अब तो यह स्मार्ट सिटी हो गया है इसलिए छोटूलाल की सेवा राष्ट्रीयता की भावना से प्रेरित और पारिवारिक सेवा की तरह आज प्रस्तुत हो रही है। इसके लिए बहुत शुभकामनाएं। जिला भाजपा अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर का क्षेत्रफल बड़ा हो गया है। हर समय और हर जगह जाना कई कारणों से संभव नहीं हो पाता है। छोटूलाल की सेवा हर घर तक पहुंचेगी और सुविधा उपलब्ध कराएगी।
अतिथियों का पुष्पगुच्छ, शॉल और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत सम्मान करते हुए छोटूलाल ऑनलाइन फूड एप के निदेशक डॉ राजीव कुमार, शत्रुघ्न चौरसिया और अविनाश तिरंगा उर्फ ऑक्सीजन बाबा ने कहा कि हमारी सेवा आप के विश्वास पर खरा उतरे इसकी पूरी कोशिश रहेगी। आपके सहयोग और प्रेम से हम हर स्थिति में आपकी सेवा के लिए तत्पर और तैयार रहेंगे। मंचासीन अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन किया जिसमें डॉक्टर एचएन भारद्वाज और पंडित विनय पाठक भी सम्मिलित हुए और उन्होंने अपनी शुभकामनाएं दी।
छोटू लाल के उद्घाटन के अवसर पर शुभकामनाएं देने वालों में महापौर राकेश कुमार, पूर्व महापौर सुरेश कुमार, भाजपा जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष रागिनी रानी, डॉ रीता पराशर, वार्ड पार्षद संजय केजरीवाल, भोला चौधरी, एच एल गुप्ता, दृष्टि के निदेशक राजीव कुमार, अमित रंजन, राकेश कुमार, कुमार राहुल, प्रणव चौधरी, चैतन्य चेतन, अनुराग आनंद, पीयूष प्रतीक, नीरज बादशाह, बबलू तिवारी, सोनी तिवारी, शंभूनाथ चौबे, अजय कुमार, सुमन कांत विशिष्ट और महत्वपूर्ण रहे।
जानकारी देते हुए अविनाश तिरंगा उर्फ ऑक्सीजन बाबा ने कहा कि छोटूलाल एप से ऑर्डर देने पर हर आर्डर पर एक सौ रुपया से बुलेट मोटरसाइकिल तक पुरस्कार की योजना है। साथ ही हर आर्डर पर हॉबी बेल्स आइसक्रीम उपहार में उपलब्ध कराया जाएगा। वसंत पंचमी से होली तक यह व्यवस्था रहेगी। आगे भी हम अपने ग्राहकों और उपभोक्ताओं को उपहार की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। उद्घाटन के अवसर पर सैकड़ों लोग छोटू लाल ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप से जुड़े। उद्घाटन समारोह का आकर्षक संचालन युवा संस्कृति कर्मी सोनू सिंह ने किया। सोनू सिंह के निर्देशन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जिसमें गीत संगीत की सुमधुर धारा प्रवाहित होती रही।