मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ धाम श्रावणी मेला को जल्द ही राजकीय मेले का दर्जा प्राप्त हो सकता है। इसके लिए सरकार कैबिनेट में प्रस्ताव लाने की तैयारी में हैं। कैबिनेट की मुहर लगते ही बाबा गरीबनाथ धाम में लगने वाले श्रावणी मेला को राजकीय मेले का दर्जा मिल जायेगा। इससे मेला की भव्यता और बढ़ जाएगी।
बता दें कि उक्त बातों की जानकी राजस्व व भूमि सुधार मंत्री सह गन्ना उद्योग मंत्री आलोक कुमार मेहता ने दी। रविवार को डीएन हाईस्कूल परिसर में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित श्रावणी मेला के उद्घाटन समारोह में वो सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला को राजकीय मेले का दर्जा देने हेतु विभाग के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा से बात हुई है। किसी भी समारोह को राजकीय दर्जा देने के लिए कैबिनेट की स्वीकृति होना जरूरी होता है।
मेहता ने आगे कहा कि बाबा गरीबनाथ के दर्शन के लिए बिहार के साथ दूसरे अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु आते हैं। श्रावणी मेले में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसको ध्यान मे रखते हुए सुविधाओं में भी बढ़ावा दिया जा रहा है। पहलेजा घाट से लेकर बाबा गरीबनाथ मंदिर तक कांवरियों व श्रद्धालुओं की सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है।