कोरोना वायरस (Corona Virus) के कहर से न सिर्फ बड़े कारोबारी और बाजार-व्यवस्था प्रभावित हुआ है, बल्कि दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मजदूरों की रोजी-रोटी भी प्रभावित हुई है.राम बहादुर बिहार का रहने वाले एक दिहाड़ी मजदूर हैं और बीते पांच साल से वह देश की राजधानी और आसपास के इलाके में टेंट लगाने का काम करते हैं लेकिन बीते कुछ दिनों से सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होने से उसे काम नहीं मिल रहा है.

कोरोना के कहर से दुनियाभर में घबराहट के माहौल में लोगों के कामकाज पर गहरा असर पड़ा है. सांस्कृतिक समारोह से लेकर कारोबार व अन्य प्रकार के कार्यक्रम रद्द होने लगे हैं. यह हालात सिर्फ दिल्ली में नहीं, बल्कि देश के अन्य इलाकों में भी है.

बिहार के रक्सौल के वाल्मीकि प्रसाद का टेंट का कारोबार है. उन्होंने फोन पर बताया कि कोरोना वायरस फैलने के डर के मारे लोग शादी-समारोहों को भी स्थगित करने लगे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार से लगती नेपाल की सीमा बंद कर दी गई है और लोगों में डर का माहौल है, जिससे वे शादी-सगाई से लेकर सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द करने लगे हैं.

बिहार के कई जिलों में कोरोना वायरस को लेकर लोग सचेत हो गए हैं. कई कार्यक्रम खासकर राजनैतिक प्रोग्राम अब रद्द हो रहे हैं जिसका असर मजदूरों की आमदनी पर पड़ रहा है.
Input : IANS

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD