मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में दु’ष्कर्म में विफल होने पर जिं’दा ज’लाई गई यु’वती की हालत लगातार गं’भीर होती जा रही है। उसका पूरा श’रीर फूल गया है और सांसें अटक रही है। पल्स भी काफी धीमी हो गई है। अगमकुआं स्थित अपोलो बर्न अस्पताल में उसका इ’लाज चल रहा है। जी’वन और मौ’त से जूझ रही 80 फीसदी ज’ली यु’वती को बचाने के लिए डॉक्टरों की टीम जुटी हुई है। डॉ. ए. रहमान ने  यु’वती की हालत शनिवार की देर रात से लगातार बि’गड़ रही है। उन्होंने प’रिजनों को बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र ले जाने की सलाह भी दे दी है।

उधर, मुजफ्फरपुर में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने महिला उत्पीड़न के चार कां’डों की समीक्षा के बाद सिटी एसपी को निर्देश दिया कि शि’कायत द’र्ज नहीं करने वाले अहियापुर के दोषी थानाध्यक्ष को चिह्नित कर कार्रवाई करें। साथ ही दो’षियों के खि’लाफ निर्धारित समय-सीमा में चा’र्जशीट दायर करने को कहा। पीड़िता का इ’लाज सरकारी खर्च पर कराने की भी बात कही।

परिजनों ने आयोग से की मांग-आरोपी को सख्त सजा मिले, उचित उपचार की हो व्यवस्था
परिजन एक ही बात दोहरा रहे हैं कि आरोपी युवक राजा को सख्त सजा मिले। परिजनों ने बताया कि गांव के ही राजा नाम का युवक काफी दिनों से परेशान कर रहा था। इसकी सूचना संबंधित थाने को भी दी गई थी। लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई नहीं की। परिजनों का आरोप है कि अहियापुर थाने में कई बार न्याय की गुहार लगाई, इसके बावजूद पुलिस ने ध्यान नहीं दिया, जिस कारण ऐसी घ’टना हुई है। आरो’पित को पुलिस गि’रफ्तार कर चुकी है। दो दिन पहले पी’ड़िता को उ’चित उ’पचार, दिल्ली रेफर करने, परिवार को सु’रक्षा व आश्रितों को नौकरी देने की मांग को लेकर पटना के नंदलाल छपरा बायपास के पास सड़क जाम किया गया था। इधर, आयोग मामले में हो रही कार्रवाई पर नजर बनाए हुए है।

Input : Daink Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD