कोरोना वायरस को लेकर CBSE ने बड़ा फैसला लिया है। स्कूल बंद किये जाने के बाद से पाटलिपुत्र सहोदया ने स्कूलों की वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। बता दें की बिना परीक्षा दिए बिना ही विद्दार्थी प्रमोट हो जाएंगे। क्लास वन से आठवीं कक्षा तक के विद्दार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा।

xxx

CBSE के सिटी को-ऑर्डिनेटर राजीव रंजन ने बताया कि एक अप्रैल से सत्र शुरू करना जरूरी है। बोर्ड का सख्त निर्देश है, इस कारण बिना परीक्षा आयोजित किये ही आठवीं कक्षा के सभी विद्दार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा। जानकारी अनुसार बता दें की राज्य सरकार के आदेश के बाद सभी स्कूल 31 मार्च तक बंद है। इसलिए वार्षिक परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं है।

Input : Kashis News
img class=”alignnone size-full wp-image-40861″ src=”http://sh059.global.temp.domains/~muzaffa1/wp-content/uploads/2020/03/1575553961218_davakhana-1-986×1024-1.jpg” alt=”” width=”986″ height=”1024″ />

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD