केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती परीक्षा के नतीजे मई महीने में निकाल सकता है। आपको बता दें कि 11880 पदों के लिए दो चरणों में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। पहले चरण की लिखित परीक्षा जनवरी में तो दूसरे चरण की लिखित परीक्षा मार्च में आयोजित हुई थी। बताया जा रहा है कि इस परीक्षा के मूल्यांकन में समय लगेगा, इसलिए परीक्षा के नतीजे मई महीने में जारी हो सकते हैं।

xxx

आपको बता दें कि लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इण्टरमीडिएट (10+2) अथवा समकक्ष स्तर का एवं प्रश्न वस्तुनिष्ठ (आब्जेक्टिव) प्रकार के थे।लिखित परीक्षा 100 अंकों की थी। लिखित परीक्षा अंतिम मेधा सूची का आधार नहीं होगी। लिखित परीक्षा केवल शारीरिक योग्यता परीक्षा के लिए क्वालिफाइंग होगी ।’’

लिखित परीक्षा में आधार पर शारीरिक परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का चयन होगा।  इसके बाद दूसरे चरण में शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी । फाइनल मेरिट लिस्ट शारीरिक योग्यता में तीन स्पर्धाओं – दौड़, ऊंची कूद, और गोला फेंक में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त कुल अंकों के आधार पर बनेगी।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD