हाजीपुर में बिहार बंद (Bihar Band) के दौरान वि’रोध का अनोखा तरीका देखने को मिला है. उत्तर बिहार की लाइफ लाइन कहे जाने वाले महात्मा गांधी सेतु (Mahatma Gandhi Setu) के पास बंद और वि’रोध के दौरान पप्पू यादव (Pappu Yadav) की जन अधिकार पार्टी (JAP) के कार्यकर्ताओं द्वारा भी वि’रोध-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम करने के बाद डीजे पर भोजपुरी गाने लगाए और बीच सड़क पर ही डांस करने लगे.

डीजे लगाकर हो रहा है डांस

सड़क जाम करने से एक तरफ जहां गाड़ियों की लंबी लाइन लगी तो वहीं दूसरी तरफ जन अधिकार पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता डांस और मस्ती में डूबे रहे. इस दौरान एक कार्यकर्ता को लोगों ने साड़ी पहनाकर सड़क पर डांस करवाया गया और उसके साथ सैकड़ों बंद समर्थक तालियां बजाते नजर आए. बंद के दौरान कई लोगों के हाथों में मिट्टी और बालू उठाने वाले उपकरण बेलचा भी ले रखा था और सभी कार्यकर्ता डांस और मस्ती में डूबे हुए थे.

परेशान दिखे लोग

सड़क जाम के दौरान सेतु पर फंसे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन उनकी खोज खबर लेने कोई भी पुलिसवाला नजर नहीं आया. बताते चलें कि एनआरसी बिल और सीएए कानून के खिलाफ विपक्षी दलों द्वारा गुरुवार को बिहार बं’द का आह्वान किया गया है जिसके तहत सड़क और रेल को जाम किया गया है. पटना समेत बिहार के अन्य हिस्सों में भी बंद का खासा असर देखने को मिला है.

इनपुट- राजीव मोहन NEWS18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD