जहां एक तरफ नागरिकता संसोधन अधिनियम के वि’रोध में तथाकथित बुद्धिजीवी वर्ग हिं’सक प्रदर्शन के लिए सड़कों पर है वहीं दूसरी तरफ एस. के. जे. लॉ कॉलेज, मुजफ्फरपुर के छात्र इस कानून के समर्थन में शांतिपूर्ण पदयात्रा निकालकर आभार व्यक्त किया।
एस. के. जे. लॉ कॉलेज, मुजफ्फरपुर से कलमबाग चौक के रास्ते अघोड़िया बाजार तक की इस पदयात्रा में विधि (लॉ) के छात्रों ने ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’, ‘वन्दे मातरम’ और नागरिकता संसोधन कानून के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गई। पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे छात्र अभिषेक कुमार ने कहा कि इस अधिनियम से ना हिन्दू को और ना हीं मुस्लिम को खतरा है, कुछ राजनीतिक दल अपनी राजनैतिक फायदे के लिए लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।
साथ ही चित्रांश श्रीवास्तव ने भी लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि इस अधिनियम से किसी भारतीय की नागरिकता को खतरा नहीं है, बल्कि पड़ोसी देशों में प्रताड़ित अल्पसंख्यक शरणार्थियों को नागरिकता देकर उन्हें संरक्षण देने के लिए हैं।