दु’ष्कर्म में विफल हाेने पर जिं’दा ज’लायी गयी युवती के सगे भाई व दाे जीजा समेत 110 लाेगाें पर पटना के अगमकुआं थाना में प्रा’थमिकी दर्ज करने से परिजनों में गहरी नाराजगी है। शुक्रवार की शाम में मृ’तका के परिजनों ने डीएम से बात की। डीएम ने परिजनों काे हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। मृ’त’का की मां का कहना है कि पटना पुलिस पहले पो’स्टमार्टम के लिए दबाव बना रही थी।
दबाव के सामने हम लाेग नहीं झुके ताे झू’ठा प्रा’थमिकी मेरे पुत्र व दामाद पर दर्ज कर दी। मृतका की मां का कहना है कि पटना पुलिस अा कर पो’स्टमार्टम के लिए दबाव बनाने लगी। उस समय काेई गार्जियन वहां नहीं थे। एेसी स्थिति में हम पो’स्टमार्टम बाद में कराने की बात बाेले। इस पर पटना पु”लिस नाराज हाे गयी। पटना पु’लिस का दबाव मैं नहीं मानी।
इसी नाराजगी में मेरे पुत्र व दामाद के साथ बाकी लाेगाें पर भी प्रा’थमिकी द’र्ज करा दी गयी। यह कहां का न्याय है एक तरफ तीन साल से राजा राय द’बंगई कर रहा था। बेटी काे जिं’दा ज’ला दिया। तिल-तिल कर करते हुए बेटी जब द’म ताे’ड़ दी ताे स्वभाविक ताैर पर पटना के लाेगाें का भी गु’स्सा फूटा। इसमें मेरे पुत्र, दामाद व विभिन्न संगठन के लड़काें पर प्राथ’मिकी दर्’ज करने का काेई अाै’चित्य नहीं बनता। पु’लिस यह सब दबाव बनाने के लिए प्राथमिकी दर्ज की। मृ’तका के एक संबंधी ने बताया कि शाम में मुजफ्फरपुर डीएम से बात हुई।
वे बाेले कि 24 दिसंबर के बाद अाप लाेग बात कीजिए। पटना पुलिस से बात कर मदद की जायेगी। मालूम हाे कि युवती के द’म ताेड़’ने के आक्रोश में 17 दिसंबर काे अपाेलाे ब’र्न अस्पताल के निकट लाेगाें ने राेड जाम कर भारी वि’रोध जताया था। इस दाैरान रेल ट्रैक काे भी जाम किया गया था। इस बावत अगमकुआं थाना अ’ध्यक्ष अभिजित कुमार ने स्वयं के बयान पर मृतका के भाई,दाे जीजा,जिला परिषद सदस्य मनीष कुमार शाही समेत 110 पर प्रा’थमिकी द’र्ज की है।
मानवधिकार अायाेग काे अब तक नहीं भेजी रिपाेर्ट, 8 लाख मुआवजा खाते में क्रेडिट
अहियापुर में जिंदा ज’लाई गई यु’वती के मामले में अब तक मानवाधिकार अायाेग काे पु’लिस प्रशा’सन की अाेर से रिपोर्ट नहीं भेजी गयी है। एसएसपी जयंतकांत ने टाउन डीएसपी व अहियापुर थानेदार से रिपोर्ट मांगी है। दूसरी अाेर, जिं’दा ज’ला’यी गयी युवती के दम ताे’ड़ने के बाद मृ’तका के परि’जन काे बताै’र मुआवजा के ताैर पर प्रशासन की अाेर से 8 लाख खाता में स्थानांतरित कर दिया गया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मानवाधिकार अायाेग काे अगले सप्ताह में रिपोर्ट भेजी जायेगी।
Input : Daink Bhaskar