नागरिकता कानून (CAA) को लेकर शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का बिहार बं’द (Bihar Band) है. केंद्र सरकार के लाए इस का’नून के खि’लाफ आरजेडी (RJD) के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हैं.
बं’द सम’र्थक हं’गामा और तो’ड़फोड़ कर रहे हैं. वो ज’बरन दुकानें बंद करा रहे हैं और वाहनों को रोक रहे हैं. लेकिन बं’द स’मर्थकों को उनके सड़क पर उतरकर वि’रोध करने की असली वजह नहीं पता है.
बिहार : CAA के सवाल पर बोला प्रदर्शनकारी, संशोधित नागरिक कानून के जरिए बढ़ रही है मंहगाई, 200 रुपए किलो पहुंच गई है लहसुन. >>https://t.co/JQiBjwbFlW pic.twitter.com/nFIhN8eg4H
— News18 Bihar (@News18Bihar) December 21, 2019
न्यूज़ 18 ने राजधानी पटना (Patna) में एक बं’द समर्थक से पूछा कि नागरिकता कानून क्या है तो उसने कहा कि लहसुन और प्याज के जो दाम बढ़े हैं उसे लेकर वो सड़क पर उतरा है. उसने कहा कि लहसुन के दाम 200 रुपये किले हो गए हैं जबकि इसके दाम 20 रुपये होने चाहिए. उसने कहा कि नागरिकता कानून की वजह से महंगाई लगातार बढ़ रही है इसको लेकर ही वो बं’द कर रहा है.
स्पष्ट है कि बंद में शामिल आरजेडी के कई कार्यकर्ताओं को इसका कारण पता नहीं है, वो न तो नागरिकता कानून (CAA) जानते हैं और न ही नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजनशिप (NRC) को समझते हैं. ऐसे समर्थक बस भीड़ का हिस्सा हैं जो सड़कों पर उतर कर हंगामा और बवाल खड़ा कर रहे हैं.
बता दें कि इन दोनों मुद्दों को लेकर बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार बंद बुलाया है.
Input : News18