जाम के दाैरान यात्रियों से भरी एक एंबुलेंस काे मेंहदी हसन चाैक पर प्रदर्शनकारियाें ने दबाेच लिया। सायरन बजाते अा रहे एंबुलेंस काे देखकर प्र’दर्शनकारी जगह ताे दे रहे थे। लेकिन, उसके अंदर मरीज है की नहीं यह भी चेक कर रहे थे।

इसी दाैरान, मेंहदी हसन चाैक पर एक एंबुलेंस काे प्रदर्शनकारियाें ने पकड़ लिया। यात्रियों काे बाहर निकाला। पता चला कि चालक 50 से 100 रुपए लेकर उनके गंतव्य तक पहुंचा रहे थे। हालांकि, महिला यात्रियों के काफी अनुराेध करने पर एंबुलेंस चालक की जान बच गई। उसे वहां से भगाया गया।

दुकानें बंद कराने पर भड़के लाेग

हं’गामे के दाैरान प्र’दर्शकारि’याें का जत्था ब्रह्मपुरा चाैक की अाेर बढ़ रहा था। इस दाैरान दवा दुकानाें काे जबरन बंद कराने लगे। विराेध करने पर बांस व फट्टे से दुकानाें पर पीटने लगे। इस पर दुकानदार भड़क गए। दुकानदार व स्थानीय लाेग भड़क कर लाठी व डंडे से लैस हाे गए अाैर प्रद’र्शनकारि’याें के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने अतिरिक्त बल मंगा दाेनाें पक्षाें काे अलग कराया। जाम के दाैरान ब्रह्मपुरा इलाके में सबसे ज्यादा छाेटी उम्र के बच्चे देखे गए। बच्चे लाठी लेकर सड़क पर राहगीराें काे डराते रहे। उनकी बात नहीं सुनने पर बाइक व अन्य गाड़ियाें पर लाठिया तक भांज देते थे।

Input : Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD