नागरिकता कानून को लेकर आरजेडी ने शनिवार को बिहार में राज्यव्यापी बं’द का बुलाया था. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने साफ कहा था कि बं’द बिल्कुल शांतपूर्ण होगा लेकिन सूबे में जगह-जगह हिं’सा देखने को मिली.
तेजस्वी यादव की शांति अपील जमीन पर उनके कार्यकर्ताओं तक नहीं पहुंची.
रुबिका जी, बिहार बंद संबंधित पार्टी के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण कठोर अनुशासनात्मक कारवाई करते हुए ज़िला अध्यक्ष को पद से हटा दिया गया है। ऑटोरिक्शा वाले को चिह्नित कर पार्टी द्वारा उन्हें हुए नुक़सान की भरपाई की जाएगी। https://t.co/6ZS5ol0rpo
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 21, 2019
आरजेडी के सारे वादे और दावे उस वक्त नाकाम साबित हुए जब पार्टी के जिला अध्यक्ष कैमरे के सामने शांतिपूर्ण प्र’दर्शन की बात करने के चंद सेकंड बाद ही तो’ड़-फो’ड़ करते दिखे और ये सब कैमरे में कैद हो गया. यह जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से तेजस्वी यादव को दी गयी जिसका उन्होंने जवाब भी दिया.
एक पत्रकार ने तेजस्वी को टैग करते हुए लिखा कि ऐसा कौन करता है भला? भागलपुर में कैमरा के सामने शांतिपूर्ण हालात का वादा करते हैं और ये साहब दूसरे ही पल डंडे से ऑटो के काँच फोड़ते नज़र आते हैं
Input : Prabhat Khabar