वाईएसआर कांग्रेस (YSR Congress) और तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के नेताओं के बीच तनाव दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में अब वाईएसआर कांग्रेस के नेता गोरंतला माधव और टीडीपी नेता जेसी दिवाकर रेड्डी का नाम भी जुड़ गया है।

 

गोरंतला माधव ने टीडीपी नेता जेसी दिवाकर रेड्डी की ओर से की गई उस टिप्पणी के खि’लाफ अपना वि’रोध दर्ज कराया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि जब टीडीपी सत्ता में आएगी तब पुलिसवालों को उनके जूते चाटने होंगे.

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में हिंदूपुर संसदीय क्षेत्र से आने वाले गोरंतला माधव ने रेड्डी के बयान के वि’रोध में शही’द पुलि’सकर्मी के जूते पहले साफ किए उसके बाद उसे चूमा भी. माधव ने कहा अगर पार्टी आलाकमान उन्हें अनुमति दे तो मैं टीडीपी नेता को सबक सिखाने के लिए अपनी सीट से इस्तीफा देकर पुलिस विभाग में शामिल होने को तैयार हूं.

बता दें कि टीडीपी नेता जेसी दिवाकर रेड्डी ने बुधवार को अनंतपुर में पार्टी की एक बैठक में कहा था कि टीडीपी के सत्ता में आने के बाद पुलिसवालों को अपने जूते चाटने होंगे. रेड्डी के बयान पर अब पुलिस अधिकारियों के संघ ने आपत्ति दर्ज कराई है और बिना शर्त माफी मांगने को कहा है. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि अगर वो ऐसा नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ मानहानि का मु’कदमा दा’यर किया जाएगा.

पहले इंस्पेक्टर थे सांसद गोरंतला माधव

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में हिंदूपुर संसदीय क्षेत्र से आने वाले गोरंतला माधव लोकसभा चुनाव जीतने से पहले कादिरी पुलिस स्टेशन में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे. माधव ने कहा कि टीडीपी नेता की ओर से पुलिसकर्मियों को लेकर की गई टिप्पणी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

Input : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD