कोरोना (Corona) संक्रमण से बचने के एहतियाती उपायों के बीच बिहार सरकार ने रविवार को बड़ा आदेश जारी किया। राज्‍य सरकार ने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग (Department of Health) को छोड़कर सभी सरकारी विभागों के तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों (3rd. & 4th. Grade Government Employees) को रोटेशन (Rotation) में एक दिन छोड़कर काम पर बुलाने का आदेश दिया है। इस बीच राज्‍य के दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल (DMCH) से कोरोना के दो संदिग्‍ध मरीज भाग गए हैं। राज्‍य से लगी भारत-नेपाल सीमा (Indo Nepal Boarder) भी सील कर दी गई है।

सरकारी विभागों में रोटेशन का आदेश

न्‍यूज एजेंसी एएनआइ (ANI) से मिली जानकारी के अनुसार बिहार सरकार के सामान्‍य प्रशासन विभाग ने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को छोड़ सभी सरकारी विभागों के प्रमुखों को आदेश जारी कर तृतीय चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को एक दिन के अंतराल पर रोटेशन में बुलाने काे कहा है। सरकार का यह आदेश बीते शुक्रवार को मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्‍यक्षता में कोरोना संक्रमण से बचाव को ले हुई हाई लेवल बैठक (High Level Meeting) के बाद से संभावित था।

हाई लेवल मीटिंग में लिए गए थे ये फैसले

विदित हो कि उक्‍त हाई लेवल बैठक में राज्‍य के सभी सरकारी व निजी स्‍कूल-कॉलेज व कोचिंग संस्‍थानों को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया गया था। साथ ही सभी सार्वजनिक हॉल, पार्क व चिडि़याघर आदि भी बंद कर दिए गए। सरकार ने सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी। बैठक में सरकारी कर्मचारियों को रोटेशन पर बुलाने पर भी विचार किया गया था। इसके बाद से रोटेशन पर फैसले की संभावना बन गई थी।

बिहार से लगी नेपाल सीमा सील, अावागमन बंद

एहतियाती उपायों के तहत देश में चार पड़ोसी देशों से लगी सीमाएं सील कर दी गई हैं। बिहार की बात करें तो आज से नेपाल की सीमा से सामान्‍य आवागमन बंद कर दिया गया है। बिहार के रक्‍सौल स्थित सीमा पर बने चेक प्‍वाइन्‍ट से आवाजाही रोक दी गई है।

input : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD