नागरिकता संशोधन कानून के खि’लाफ राजद के बिहार बं’द का मुजफ्फरपुर की यातायात व्यवस्था पर बुरा प्रभाव दिखा है। प्रद’र्शनका’रियों ने शहर के सभी प्रमुख प्रवेश मार्ग को अवरु’द्ध कर रखा है।

जिससे आवागमन पूरी तरह ठप है। कल्याणी चौक पर बंद समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी तरह मिठनपुरा, अखाड़ाघाट, जीरो माइल,पक्की सराय, मालीघाट समेत शहर के दर्जनों चौक-चौराहों पर राजद और कांग्रेस के कार्यकर्ता प्र’दर्शन कर रहे हैं।

वे केंद्र सरकार के वि’रोध में नारे लगा रहे हैं। सीएए को जनविराेधी और सं’विधान वि’रोध करार देते हुए इसे पूरी तरह से वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

राजद के बिहार बंद ने रेल सेवाओं को भी बुरी तरह से प्रभावित किया है। मुजफ्फरपुर से हाजीपुर, नरकटियागंज, सीतामढी और समस्तीपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बं’द है।

गोबरसही रेलवे गुमटी को भी बं’द समर्थकों ने जाम कर रखा है। मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन पर हजारों की संख्या में यात्री फंसे हैं। एक अनिश्चितता का माहौल है। ट्रेन कब आएगी, यह बताने की स्थिति में कोई भी नहीं है।

Input : Daink jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD