रामदयालू में शनिवार को हुए ब’वाल, पत्’थरबाजी, पुलिस व स्थानीय लोगों पर ह’मला करने के मामले में 300 बं’द स’मर्थकों के खि’लाफ प्रा’थमिकी दर्ज की गई है। सदर थाना के दारोगा शिवपूजन कुमार के बयान पर के’स द’र्ज कर उप’द्रवियों की पहचान शुरू कर दी गई है। उक्त प्राथमिकी अज्ञात के खि’लाफ दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार झा ने बताया कि वीडियो फुटेज और तस्वीर से उ’पद्रवियों की पहचान की जा रही है।
दारोगा ने अपने बयान में कहा कि शनिवार को वे दलबल के साथ रामदयालू रेल गुमटी पर ड्यूटी कर रहे थे। करीब 60 की संख्या में राजद कार्यकर्ता कच्ची पक्की की तरफ से आए और रेलवे ट्रैक को जा’म कर दिया। उन सभी को समझाकर किसी तरह वहां से हटाया गया। इसके बाद उनलोगों ने मुजफ्फरपुर-हाजीपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। स्थानीय लोगों साथ अ’भद्र व्यवहार और मा’रपी’ट करने लगे। इस पर लोगों द्वारा वि’रोध करने पर वे सभी कच्ची पक्की की तरफ चले गए।
दोबारा 300 की संख्या में पहुंचे और ब’रसाने लगे प’त्थर
करीब 20 मिनट बाद सभी 300 की संख्या में बं’द स’मर्थक आए और प’थराव करना शुरू कर दिया। इसमें गन्नीपुर के सुनील कुमार का सिर फ’ट गया। उन्हें आनन-फानन में सदर अ’स्पताल भेजा गया। पुलि’सकर्मियों द्वारा बार-बार समझाने का भी कोई फायदा नहीं हुआ। बं’द स’मर्थक लगातार प’त्थरबा’जी करते रहे। इसमें कई पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग ज’ख्मी हो गए। दारोगा ने तुरंत इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी। उनलोगों के पहुंचने पर सभी को खदेड़ कर भगाया गया। इसके बाद स्थिति नियंत्रित हुई।
अन्य थानों में नहीं दर्ज हुई प्रा’थमिकी
बंद के दौरान मिठनपुरा, सादपुरा रेलवे गुमटी, माड़ीपुर और ब्रह्मपुरा में कई जगहों पर छिटपूट घ’टनाएं हुई थी। ब्रह्मपुरा में उ’पद्रवियों ने दो दुकानों में तो’ड’फ़ो’ड़ भी की थी। वहीं सादपुरा में वरीय अधिकारियों के साथ दु’व्र्यव’हार किया गया था। लेकिन, इन घ’टना’ओं में प्राथमिकी दर्ज’ नहीं की गई है।
नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने कहा कि वीडियो फुटेज और तस्वीर से उप’द्रवि’यों की पहचान की जा रही है। किसी भी हाल में दो’षियों को बख्शा नहीं जाएगा। सरकारी कार्य में बाधा डालने और कानून हाथ में लेने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Input : Dainik Jagran