G-20 की अध्यक्षता भारत को मिलने पर बिहार का प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय एवं शेरशाह सूरी का मकबरा रौशनियों से जगमग हो गया हैं। जो कि अगले 7 दिनों तक ऐसे ही जगमगाता रहेगा।
भारतीय पुरातत्व विभाग के अधिकारी अमृत झा ने कहा कि यूनेस्को के तहत सूचीबद्ध साइटों सहित 100 एएसआई साइटों को आज से एक सप्ताह के लिए रोशन किया गया है। सभी स्मारकों पर जी-20 का लोगो को लाइट से दर्शाया गया है। स्मारकों पर अनुमानित लोगो का आकार साइट की प्रकृति और डिजाइन पर निर्भर करेगा। गौरतलब हैं कि भारत ने आज यानी की 1 दिसंबर से जी20 की वार्षिक अध्यक्षता ग्रहण कर लिया हैं।