अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गई. लेकिन इस टीम के खिलाड़ियों ने अपने खेल और जज्बे से लोगों का दिल जीत लिया. मैदान पर और उसके बाहर भी उनके खिलाड़ियों ने काबिलेतारीफ आचरण दिखाया. इस बीच अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने भी एक ऐसा काम किया है जो सुर्खियां बटोर रहा है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें गुरबाज खामोशी से सड़क पर बैठे जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं. वह अहमदाबाद की सड़कों पर गरीबों को पैसे दे रहे हैं ताकि वे दीवाली मना सकें. इस वीडियो में दिख रहा है कि गुरबाज खामोशी से लोगों की मदद कर रहे हैं और उसके बाद चुपचाप अपनी कार में बैठकर चले जाते हैं.



रहमान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग उनकी और अफगानिस्तान टीम की तारीफ कर रहे हैं. अफगानिस्तान ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में चार मैच जीते. वह सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदार भी रही. लेकिन अंत में उसे छठे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा.

वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की चार टीमें तय हो चुकी हैं. पहला सेमीफाइनल लीग स्टेज में चोटी पर रही भारत और चौथे नंबर पर रहने वाली न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को खेला जाएगा. वहीं दूसरा मुकाबला नंबर दो रही साउथ अफ्रीका और तीसरे नंबर पर रही ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 नवंबर को होगा. टूर्नमेंट का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

Source : India.Com

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD