मुजफ्फरपुर : आपूर्ति विभाग राशन कार्डधारियों का सत्यापन करा रहा है। इसमें जिले में अभी एक लाख 20 हजार 657 वैसे राशन कार्डधारी हैं, जिनके राशन कार्ड में परिवार के सदस्यों का आधार लिंक नहीं है।
भविष्य में ऐसे लाभुकों के राशन कार्ड से उन सदस्यों का नाम डिलीट हो जाएगा और यूनिट भी घट जाएगा। जिला आपूर्ति पदाधिकारी महमूद आलम ने बताया कि मंगलवार को विभाग के सचिव द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि राशन कार्ड में आधार लिंक से वंचित सदस्यों को लिंक कराएं।
डीएसओ ने बताया कि जिले में तीन हजार 569 वैसे राशन कार्डधारी हैं, जिनके राशन कार्ड में एक ही सदस्य का आधार लिंक है। वैसे तमाम कार्डधारी अपने नजदीकी जविप्र दुकान में जाकर ई़ पॉश मशीन से अपने बचे हुए सदस्यों का आधार लिंक करा सकते हैं। कहा कि जिले में कुछ वैसे भी राशन कार्डधारी मिल रहे हैं, जिनका दूसरे प्रदेशों के आधार से लिंक है और यहां भी है। वैसे 32 हजार 728 कार्ड चिह्नित किए गये हैं। वैसे सभी राशन कार्ड का सत्यापन कराया जा रहा है।
इधर बड़ी संख्या में लाभुक प्रपत्र-ख के माध्यम से संयुक्त परिवार के राशन कार्ड से अलग होकर स्वयं का बनाएं हैं। उसके बावजूद जिले में वैसे कई राशन कार्डधारी हैं, जिनके राशन कार्ड में 20 से अधिक सदस्यों के नाम हैं। जिले में वैसे 281 राशन कार्ड चिह्नित किए गये हैं, जिनके राशन कार्ड में 20 से अधिक सदस्यों की संख्या है।
Source : Hindustan