राष्ट्रीय लोकजनशिक्त पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वह आरजेडी के साथ नहीं जाएंगे. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. देश को पीएम मोदी की जरूरत है और उनका कोई जवाब नहीं है.
केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस नरेंद्र मोदी के साथ रहेंगे। @PashupatiParas pic.twitter.com/fQ7O9ckR0e
— SOURAV RAJ (@souravreporter2) August 9, 2022
उन्होंने कहा कि देश और विदेश में उनका कोई विकल्प नहीं है. आजादी के बाद वह देश के सबसे अच्छे पीएम हैं. पशुपति पारस ने कहा कि वे साल 2014 से एनडीए में हैं और आगे भी मजबूती से एनडीए में बने रहेंगे.
लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस ने ऐलान कर कहा है कि वो बीजेपी नेतृत्व वाली एनडीए में ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि वो गठबंधन में नीतीश कुमार के साथ नहीं जाने वाले हैं।#Bihar #NewsTakFlash #NitishKumar pic.twitter.com/BjysVH5wVH
— News Tak (@newstakofficial) August 9, 2022