ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन ने एक बार फिर हिंदू देवताओं की तस्वीरों का गलत इस्तेमाल किया है जिसके बाद सोशल मीडिया में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। ट्विटर पर #BoycottAmazon ट्रेड हो रहा है और लोग अमेजन के ऐप को अनइंस्टॉल कर के उसका स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं और दूसरे लोगों से भी अमेजन ऐप को अनइंस्टॉल करने के लिए कह रहे हैं।
You have no right to hurt any religious sentiments and beliefs @amazon @AmazonHelp @AmazonUK @amazonIN never ever buying from your platform and uninstalling you. You better need to learn to respect other religions and countries #BoycottAmazon Disgusting would you put Jesus on 👞 pic.twitter.com/Sx31LdTBDq
— Manushi Mishra (@manushimishra) May 16, 2019
लोग अमेजन की इस हरकत की कड़ी आलोचना कर रहे हैं।
लोग ट्विटर पर इसके खिलाफ अभियान चलाते हुए #BoycottAmazon के साथ ट्वीट कर रहे हैं। बता दें कि अमेजन अपनी ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर भगवान शिव, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, भगवान बुद्ध समेत अन्य देवताओं की तस्वीरों का गलत इस्तेमाल कर पैरदान की बिक्री की कर रहा है।
What the hell is this Amazon? (@AmazonHelp, @amazon)
How many times you will hurt the sentiments of Hindus? Why do you do this every year, every time? Till when will this continue? Will it ever stop? pic.twitter.com/XuwlHHu4qY
— Anshul Saxena (@AskAnshul) May 16, 2019
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अमेजन ने ऐसी हरकत की है।
Playing with the emotions of Hindus, Amazon should be banned in India.
Not acceptable things which is done by Amazon. #boycottamazon pic.twitter.com/30IE3T8OxB— Saurin Shah🇮🇳 (@Saurin_Shah_) May 16, 2019
इससे पहले अमेजन अपनी वेबसाइट पर तिरंगे से बने पैरदान और गांधी जी के प्रिंट वाली चप्पलों को बेच रहा था।
https://www.facebook.com/100000782065631/posts/2271194796249900/?app=fbl
हालांकि लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर काफी विरोध होने के बाद अमेजन ने अपने वेबसाइट से इसे हटा लिया था।
Playing with the emotions of Hindus, Amazon should be banned in India.
Not acceptable things which is done by Amazon. #boycottamazon pic.twitter.com/30IE3T8OxB— Saurin Shah🇮🇳 (@Saurin_Shah_) May 16, 2019
Input : News24