सोशल मीडिया पर नवादा के एसपी का बयान वायरल हो रहा है. ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए जो फॉर्मूला समझाया जा रहा है, उसकी लोग तारीफ कर रहे हैं.
भारत जैसे देश में ट्रैफिक की समस्या काफी बड़ी है. ट्रैफिक को सुधारने की जिम्मेदारी पुलिस की है और बिहार के नवादा जिले के SP ने इसके लिए जो फॉर्मूला सुझाया है उसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. नवादा के एसपी प्रंतोष कुमार सिंह ने एक बयान में कहा, ‘बड़े अधिकारियों का काम पुल बनाना है, मेरी औकात तो सिर्फ ठेला हटवाने की है’. जिस तरह से एसपी ने बयान दिया है उसकी सोशल मीडिया तारीफ कर रहा है और दूसरे पुलिसवालों को सीखने के लिए कहा जा रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में नवादा एसपी कह रहे हैं, ‘…हम पुलिस हैं..ट्रैफिक भी देखना है सबसे पहले लोगों को यही इफेक्ट करता है. मैं तो पटना में ट्रैफिक एसपी था, जो गांधी सेतु लोग चार घंटे में पार करते थे वो हमने 20 मिनट में पार करवा दिया. मेरी तो पुल बनाने की ताकत नहीं है, पुल तो बड़े-बड़े अधिकारी बनाएंगे. मेरी औकात तो ठेला हटाने भरकर की है, सरकार पुल बनवा देगी और ठेला रास्ता रोकेगा तो क्या करेंगे’
देखें वायरल वीडियो
प्रंतोष कुमार सिंह ने अपने इसी बयान में उस फॉर्मूले को भी बताया, जिससे वो नवादा की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने की बात कर रहे हैं. नवादा SP ने कहा, ‘गांधी सेतु पर हमने लेन ड्राइविंग कराई, वहां ट्रैफिक सुधर गया. हमने यहां पर भी पोल डिफाइन कर दिया, आदमी लगा दिया…अब कोई ऑटो नहीं ठहरेगा. अगर ठहरेगा तो उसका हवा खोल दीजिए, वन-वे फॉलो किया जाएगा.’
अपने बयान में उन्होंने कहा कि नवादा मेरा पहला प्यार है, मैंने यहां पर ही ड्यूटी की शुरुआत की थी. उनके इस बयान की लोग तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि पुलिसकर्मियों की इस तरह सेंस ऑफ ह्यूमर से भरपूर होना चाहिए. दूसरे पुलिसकर्मियों को भी इससे सीखना चाहिए.
ट्विटर पर कुछ लोग लिख रहे हैं कि ये अबतक की पुलिस की सबसे बेस्ट बाइट है. ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, ‘पहले लगा कि किसी फिल्म का किरदार बोल रहा है पर फिर पता चला नवादा के रीयल एसपी साहब हैं!’
Input : Aaj Tak