बिहार के गया में बाराचट्टी से दो कुख्यात नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कुख्यात नक्सली के पास से एक एके-56 राइफल , भारी मात्रा में डेटोनेटर और 97 जिंदा कारतूस के अलावे नक्सली साहित्य और कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं.
गिरफ्तार कुख्यात नक्सलियों पर झारखंड में 5000000 रुपये और बिहार में 1000000 रुपये का इनाम रखा गया था. बिहार और झारखंड के दर्जनों जिलों में इन कुख्यात नक्सलियों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं.
औरंगाबाद के पास नक्सली हमले में मारे गए 7 जवानों के मामले में भी इन नक्सलियों की संलिप्तता थी. गया की एसएसपी हरप्रीत कौर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कुख्यात नक्सलियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी है.
Source : Aaj Tak