DELHI : बिहार के विधानसभा चुनाव के पहले एनडीए में जारी किच-किच पर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का बड़ा बयान सामने आया है. रामविलास पासवान ने दो टूक शब्दों में ऐलान कर दिया है कि एनडीए में लोक जनशक्ति पार्टी के स्टैंड पर अंतिम फैसला अध्यक्ष चिराग पासवान लेंगे.

chirag-ramvilash-paswan

रामविलास पासवान ने कहा है कि चिराग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और फैसला लेने का अधिकार उन्हीं के पास है. चिराग जो डिसीजन लेंगे, हम सब उनके साथ हैं. रामविलास ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अब पार्टी पर मेरा बस नहीं चलता. पार्टी अपने अध्यक्ष और संसदीय बोर्ड के अनुसार चलती है. दरअसल रामविलास पासवान आज डिजिटल तरीके से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. खाद्य उपभोक्ता मंत्रालय से जुड़े फैसलों पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उसके आखिरी दौर में उनसे कुछ राजनीतिक सवाल भी किए गए. इसी दौरान रामविलास पासवान ने यह बात कही.

रामविलास पासवान का यह बयान जेडीयू के साथ-साथ बीजेपी के लिए भी झटका है. दरअसल भारतीय जनता पार्टी के नेता और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने पिछले दिनों कहा था कि रामविलास पासवान एनडीए के सम्मानित नेता हैं. चिराग पासवान के तल्ख तेवर को देखते हुए बीजेपी ये उम्मीद लगाए बैठी थी कि रामविलास पासवान इस मामले में हस्तक्षेप करेंगे लेकिन अब इस पूरे प्रकरण से पासवान ने पल्ला झाड़ लिया है. रामविलास पासवान चाहते हैं कि चिराग पासवान अपने तरीके से एनडीए में सीट शेयरिंग सहित तमाम मसलों पर फैसला करें.

इस वक्त चिराग पासवान संसदीय बोर्ड की बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में बिहार चुनाव को लेकर रणनीति पर अपने नेताओं के साथ चर्चा कर रहे हैं. बैठक में क्या कुछ निकल कर आता है, इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. लेकिन संसदीय बोर्ड की बैठक के ठीक पहले रामविलास पासवान ने यह बात कह कर सबको चौंका दिया है.

Input : First Bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD