अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मेडिकल परीक्षा अर्थात नीट की रिजल्ट जारी कर दी गई है। देश भरके कई छात्रों ने सफलता प्राप्त कर परचम लहराया है। इसमें बिहार के कई बच्चे हैं जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। ताजा अपडेट के अनुसात इस मेडिकल परीक्षा में 57 प्रतिशत बिहारी छात्र पास हुए हैं। बिहार के आशिष सिन्हा को हैंडिकेप केटिगरी में चौथा स्थान मिला है। कुल 1519375 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 1410755 परीक्षा में बैठे थे। इनमें से 108620 परीक्षा में अनुपस्थित रहे और 797042 ने परीक्षा में क्वालीफाई किया है। बिहार के गौतम को मिला 32वां स्थान।

NEET RESULT 2019

बताते चले कि नीट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस साल नीट परीक्षा में 7,97,042 स्टूडेंट्स को सफलता मिली हैं। नीट के उम्मीदवार अपना रिजल्ट (NEET Result 2019) ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet।nic।in पर देख सकते हैं। NEET 2019 रिजल्‍ट में उम्‍मीदवार अपना नाम, रोल नंबर, श्रेणी के अनुसार पर्सेटाइल और स्‍कोर, विषय के अनुसार स्‍कोर, कुल अंक और ऑल इंडिया रैंक (AIR) देख सकते हैं। उम्‍मीदवार NTA NEET की ऑफिशियल वेबसाइट से ही अपना रिजल्ट (NTA NEET 2019 Result) चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉग इन करना होगा। स्टूडेंट्स को एसएमएस या ईमेल द्वारा रिजल्ट (NTA NEET Result 2019) नहीं भेजा जाएगा। इस साल नीट की परीक्षा के लिए देशभर से करीब 15,19,375 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा में 14 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। NTA ने हाल ही में NEET 2019 आंसर की भी जारी की है और उम्‍मीदवारों को ऑब्‍जेक्‍शन रेज करने के लिए 1 जून तक का समय दिया गया था।

लड़कियों में माधुरी रेड़्डी ने टॉप किया है जिनकी रैंक 7 आई है। तेलंगाना की रहने वाली माधुरी ने 720 में से 695 अंक हासिल किए हैं। टॉप 100 की लिस्ट में 20 लड़कियां शामिल हैं। राजस्थान के रहने वाले नलिन खंडेलवाल ने नीट 2019 की परीक्षा में टॉप किया है। नलिन ने 720 में से 701 अंक हासिल किए हैं। दूसरे ऑल इंडिया टॉपर दिल्ली के भाविक बंसल हैं। वहीं तीसरे टॉपर यूपी के रहने वाले अक्षत कौशिक हैं। दूसरे और तीसरे टॉपर को 720 में से 700 नंबर मिले हैं।

Input:Daily Bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD