नेशनल टेस्‍टिंग एजेंसी (NTA) ने बुधवार को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2019) का रिजल्ट घोषित कर दिया। इसमें राजस्‍थान के नलिन खंडेलवाल ने टॉप किया है। बिहार की बात करें तो टॉप 50 में दो परीक्षार्थियों ने जगह बनाई है। बेगूसराय का अपूर्व राघव 26वीं रैंक लाकर बिहार टॉपर बने, जबकि नालंदा के गौतम ने 32वीं रैंक हासिल की है। पटना के भी कई परी‍क्षार्थियों ने सफलता हासिल की है।

अपूर्व को 690 तथा गौतम को मिले 687 अंक 

बेगूसराय के रामदीरी गांव के अपूर्व राघव को 720 में से 690 अंक प्राप्त हुए हैं। अपूर्व के पिता आलोक कुमार राज्य जलविद्युत निगम में प्रबंध निदेशक हैं। इसी तरह नालंदा के सारे गांव के गौतम को 687 अंक मिले हैं। गौतम के पिता राजमणि रांची में निजी कंपनी में कार्यरत हैं। नीट यूजी में शामिल होने के लिए बिहार से 83,814 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा में 76,536 शामिल हुए। इनमें से 44,092 अभ्यर्थियों ने नीट क्वालीफाई किया है, जबकि पिछले साल 60.5 फीसद अभ्यर्थी क्वालीफाई हुए थे। पिछले साल नीट में बिहार की कल्पना ने ऑल इंडिया प्रथम स्थान प्राप्त किया था।

पटना के भी कई परीक्षार्थियों को मिली सफलता

इसी तरह, पटना के रणविजय की 122वीं, कुमार आदर्श ने 675 अंक प्राप्त कर 143वीं, श्रेया आनंद ने 670 अंक प्राप्त कर 245वीं, प्रियेष गौतम ने 664 अंक प्राप्त कर 395वीं रैंक, धीरज कुमार ने 572वीं, अभिषेक राज आनंद ने 680वीं, सार्थक सिन्हा ने 714वीं, मृणाली ने 799वीं, विवेक कुमार ने 720वीं, नैंसी वत्स ने 818वीं रैंक हासिल की है।

दिव्यांग श्रेणी में असी सिन्हा को चौथी रैंक

एनटीए ने दिव्यांग श्रेणी में टॉप-5 की सूची जारी की है। इसमें बिहार की असी सिन्हा ने चौथा स्थान प्राप्त किया है। उसे कुल 720 में 542 अंक प्राप्त हुए हैं। पुरुष और महिला के टॉप-20 में बिहार का एक भी छात्र शामिल नहीं है।

झारखंड की सविता लोढ़ा को 20वीं रैंक

बता दें कि झारखंड की सविता लोढ़ा को 20वीं रैंक मिली है। इस रिजल्‍ट में सफल परीक्षार्थी देश भर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिला ले सकेंगे। रिजल्‍ट एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर देखे जा सकते हैं। नीट परीक्षा 5 और 20 मई, 2019 को आयोजित की गई थी। इसके रिजल्ट को लेकर बिहार के परीक्षार्थियों में सुबह से ही उत्‍सुकता देखी जा रही थी। इस साल 15 लाख से भी ज्यादा परीक्षार्थियों ने नीट की परीक्षा के लिए फॉर्म भरे थे। यह आंकड़ा पिछले साल से लगभग दो लाख ज्यादा है। उनमें करीब 14.10 लाख परीक्षार्थी परीक्षा के शामिल हुए थे।

रिजल्ट के बाद अब होगी काउंसेलिंग

नीट के रिजल्‍ट में सफल परीक्षार्थियों को मेडिकल में प्रवेश पाने के लिए अंकों के आधार पर काउंसेलिंग के लिए उपस्थित होना पड़ेगा। रिजल्‍ट के बाद अब मेडिकल काउंसलिंग समिति (MCC) के होमपेज पर काउंसेलिंग का शेड्यूल दिया जाएगा।

ऐसे चेक करें रिजल्‍ट

नीट के रिजल्‍ट में परीक्षार्थी के नाम, रोल नंबर, कैटेगरी वार योग्यता फीसद, विषयवार व कुल अंक, अखिल भारतीय रैंक (AIR) और श्रेणी में रैंक आदि की जानकारी दी जाएगी। रिजल्ट जानने के लिए आवेदन संख्‍या और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। नीट कर रिजल्‍ट इस तरह चेक करें…

– NEET की वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं।

– होम पेज पर NEET Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें।

–  नीट की रजिस्‍ट्रेशन आइडी और पासवर्ड भरकर क्लिक करें।

– अब नीट का रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा।

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.