MUZAFFARPUR : शहर में स्ट्रीट लाइट लगाने की जिम्मेदारी निभा रही एजेंसी एनर्जी एफिशिएंसी एंड सर्विसेज लिमिटेड (EESL) के कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर नगर निगम ने सख्त रुख अपनाया है। निगम और एजेंसी के बीच हुए अनुबंध के अनुसार कार्य न करने और नियमों का उल्लंघन करने पर 1.62 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

वित्तीय अनियमितताओं से निगम को हुआ नुकसान

नगर आयुक्त विक्रम विरकर के अनुसार, जांच में एजेंसी द्वारा कैपिटल इन्वेस्टमेंट का स्पष्ट विवरण प्रस्तुत नहीं किया गया, जिससे परियोजना में पारदर्शिता की कमी रही। गलत बिलिंग की शिकायतें लगातार सामने आने के बावजूद, एजेंसी ने इसे रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिससे नगर निगम और उपभोक्ताओं को वित्तीय नुकसान झेलना पड़ा।

सीसीएमएस प्रणाली में चूक, रखरखाव में लापरवाही

ईईएसएल को सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल एंड मॉनिटरिंग सिस्टम (CCMS) को स्थापित कर स्ट्रीट लाइटों के संचालन को डिजिटल रूप से मॉनिटर करना था, लेकिन यह प्रणाली समय पर लागू नहीं की गई। इसके चलते लाइटों के रखरखाव और सुरक्षा में भारी चूक हुई, जिससे शहरवासियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।

बता दें कि ईईएसएल के तहत शहर में 14,000 से अधिक LED स्ट्रीट लाइटें लगाई गई थीं। लेकिन अनुबंध की शर्तों के अनुसार कार्य न करने, वित्तीय अनियमितताओं और प्रबंधन की खामियों को देखते हुए निगम ने यह सख्त कार्रवाई की है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD