बाहुबली आनंद मोहन को जेल से रिहा किया गया. बता दें कि गोपालगंज के डीएम जी कृष्णैया की हत्या के मामले में आनंद मोहन को 2007 में फांसी की सजा हुई थी, जिसे बाद में उम्रकैद में बदल दिया गया। आनंद मोहन तब से जेल में बंद रहे। सरकारी सेवक की हत्या के मामले में दोषी पाए जाने की वजह से अब तक उनकी रिहाई नहीं हो पा रही थी। पिछले दिनों नीतीश सरकार ने कारा नियमों में बदलाव किया और आनंद मोहन की रिहाई का रास्ता साफ हो गया। इसके बाद सरकार की ओर से पूर्व सांसद समेत 27 कैदियों की रिहाई की अधिसूचना जारी की गई।
बिहार: एक जेल अधिकारी ने पुष्टि की है कि गैंगस्टर से राजनेता बने आनंद मोहन सिंह आज सहरसा जेल से रिहा हुए।
बिहार सरकार ने हाल ही में आनंद मोहन सिंह सहित 27 दोषियों को रिहा करने की अनुमति देते हुए जेल नियमों में संशोधन किया था। वह 1994 में गोपालगंज के तत्कालीन जिलाधिकारी जी… pic.twitter.com/6PTzHBpyjm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2023
IAS अधिकारी जी कृष्णैया हत्याकांड में दोषी पूर्व सांसद-विधायक आनंद मोहन सिंह की रिहाई के लिए नीतीश सरकार ने जेल नियमों में बदलाव किया और अपराधी को छोड़ा जा रहा है।देश में अब अपराधियों को रिहा करने का नया कल्चर बन गया हैं,चाहें वो बिलकिस बानो के अपराधियों की बात हो या कृष्णैया की। pic.twitter.com/KhvKcZtPe0
— Vinayak (@VinayakBhagatt) April 26, 2023
शिवहर से सांसद रहे आनंद मोहन की रिहाई का विरोध शुरू हो गया। जी कृष्णैया की पत्नी एवं परिवार के अन्य सदस्यों ने नीतीश सरकार के इस फैसले को उनके साथ नाइंसाफी करार दिया है। इसी तरह, आईएएस एसोसिएशन ने भी इसका विरोध किया है। लोजपा रामविलास के मुखिया चिराग पासवान ने आनंद मोहन की रिहाई को गलत बताते हुए मुख्यमत्री नीतीश कुमार से इसपर पुनर्विचार करने की मांग की है। बीजेपी में इसे लेकर कन्फ्यूजन है। कुछ नेता आनंद मोहन की रिहाई को गलत बता रहे हैं, तो बाकी इसका समर्थन कर रहे हैं।