मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर इलाके में एक नई नवेली दुल्हन के फरार होने का मामला सामने आया है। शादी के मात्र 10 दिन बाद, दुल्हन अपने प्रेमी के साथ घर से गायब हो गई। वह ससुराल से लगभग आठ लाख के गहने और दो लाख रुपये नकद लेकर फरार हुई।

घटना के बाद, पति राहुल कुमार ने थाने में अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार, आरोपित दुल्हन और उसका प्रेमी, वैशाली जिले के राजापाकड़ गांव निवासी सत्यम कुमार, फरार हैं।

राहुल ने बताया कि 25 नवंबर को वैशाली के एक गांव में उनकी शादी हुई थी। 5 दिसंबर को काम पर जाने के दौरान, दुल्हन ने मौका पाकर घर से गहने और नकदी लेकर भागने की योजना बना ली। घर लौटने पर, राहुल की मां ने गहनों और नकदी के गायब होने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।

जांच में पता चला कि शादी से पहले भी दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भाग चुकी थी। मायकेवालों ने उसे समझा-बुझाकर वापस लाकर शादी कराई थी, लेकिन वह अपने प्रेमी के संपर्क में बनी रही। राहुल के प्रेमी के घर जाने पर पता चला कि उसका पूरा परिवार भी वहां से फरार है।

काजी मोहम्मदपुर थानेदार रवि गुप्ता ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपितों की लोकेशन ट्रेस करने के लिए मोबाइल टॉवर डेटा का सहारा लिया जा रहा है। पुलिस ने जल्द ही मामले को सुलझाने का भरोसा दिलाया है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD