मुजफ्फरपुर नगर निगम का नया भवन बनाया जायेगा। इसके लिए डिजाइन तैयार हो चुका है। नवनिर्मित आईसीसीसी भवन के बगल में निगम की जमीन पर नए भवन का निर्माण किया जाएगा। नए भवन के निर्माण को लेकर नगर निगम मुख्यालय ने प्रस्ताव बनाया है, जिसे निगम बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
बोर्ड से स्वीकृति मिलते ही टेंडर के साथ अन्य प्रक्रियाएं पूरी की जायेगी। नगर निगम का नया भवन डिजाइन के मुताबिक चार मंजिला होगी। इसमें पहली दो मंजिलों पर निगम कार्यालय की विभिन्न शाखाएं,जबकि तीसरी मंजिल पर मेयर, डिप्टी मेयर, वार्ड पार्षदों के दफ्तर से लेकर नगर सरकार की बैठक आदि के लिए व्यवस्था किया जायेगा। वहीं चौथे मंजिल पर अफसरों का दफ्तर होगा। मालूम हो कि अभी जंक्शन के सामने स्थित नगर निगम कार्यालय में मेयर, डिप्टी मेयर से लेकर वार्ड पार्षदों का ऑफिस है।
बता दें कि मौजूदा भवन में जगह की कमी है। जगह की कमी के कारण कई तरह की दिक्कतें आती रहती है।नगर आयुक्त नवीन कुमार ने कहा है कि नगर निगम का नया भवन बनाने की योजना है। डिजाइन बन गया है। निगम बोर्ड से योजना पास होने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
बताते चले की मौजूदा भवन 87 साल पुराना है।अंग्रेजों के शासन के समय ही सन् 1864 ई. में मुजफ्फरपुर नगरपालिका बना था। इसके बाद 1936 ई. में नगर निगम कार्यालय की इमारत का निर्माण हुआ था। इस भवन को बने हुए 87 साल हो चुके है। इतना पुराना होने के कारण इस भवन के कई हिस्से जर्जर हो चुके हैं। बीते तीन वर्षों में तीन बार इसके मरम्मत का काम हो चुका है। समय के साथ शहर की जनसंख्या भी काफी बढ़ चुकी है। इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए नए भवन की सिफारिश की गई है।