बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल फागू चौहान विशेष विमान से रविवार की शाम पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार विधान अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी और राज्य मंत्रिमंडल के कई सदस्यों ने भी उनका अभिवादन करते हुए स्वागत किया। इसके बाद राज्यपाल को पटना एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

मुख्य सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पाण्डेय समेत अन्यवरीय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने भी राज्यपाल का अभिवादन किया। राजभवन पहुंचने पर राज्यपाल के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। राजभवन कार्यालय के मुताबिक, राज्यपाल फागू चौहान सोमवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे राजभवन परिसर स्थित राजेंद्र मंडप में बिहार के 60वें राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। उन्हें पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अमरेश्वर प्रताप शाही शपथ दिलायेंगे।

बता दें कि यूपी के फागू चौहान बिहार के नए राज्‍यपाल बनाए गए हैं। पिछले सप्‍ताह इस संबंध में नोटिस जारी किया गया था। ये राज्‍यपाल लालजी टंडन की जगह लेंगे। फागू चौहान के राज्‍यपाल बनाए जाने के बाद यूपी स्थित उनके गांव घोसी में लोग खुशी से झूम उठे। इतना ही नहीं, उनके ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटी।

बिहार के नए राज्‍यपाल फागू चौहान ने 1985 में दमकिपा पार्टी से विधायक बनकर अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था। वर्तमान में ये यूपी के घाेसी विधानसभा क्षेत्र से छठीं बार विधायक थे। शुक्रवार को उन्‍होंने विधानसभा की सदस्‍यता से इस्‍तीफा दे दिया।

यूपी में जनपद के लोकप्रिय व जनाधार वाले विधायकों में गिने जाने वाले चौहान पिछड़े वर्ग के प्रभुत्व वाले नेताओं में शामिल हैं। 1985 में चौधरी चरण सिंह की पार्टी दमकिपा से विधायक बनकर राजनीतिक सफर शुरू करने वाले फागू चौहान मूलत: आजमगढ़ जनपद के शहर से लगे गांव शेखपुरा बद्​दोपुर के रहने वाले हैं।

Input : Dainik Jagran

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.