नया साल स्वास्थ्य विभाग में कई नई शुरुआत लेकर आ रहा है। विभाग में मानव संसाधन की कमी को पूरा करने के लिए बड़ी संख्या में विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएंगी। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित स्वास्थ्य विभाग के सभागार में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि नए साल में पीएमसीएच में बन रहे नए भवन के पहले चरण का उद्घाटन होगा। इसके साथ ही राज्यभर में 800 छोटे और बड़े नए अस्पताल भवनों का लोकार्पण भी किया जाएगा। स्वास्थ्य सुविधाओं को जनता तक सरल और सुलभ तरीके से पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार और संचालित योजनाओं की प्रगति पर गहन चर्चा की गई। अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिए गए। सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण का लक्ष्य भी समय पर पूरा करने की योजना बनाई गई।

इसके अतिरिक्त, विक्रम, मोहनिया और महेशकोट में ट्रामा सेंटर निर्माण प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने पर जोर दिया गया। स्वास्थ्य केंद्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी केंद्रों पर उन्नत गुणवत्ता के कैमरे लगाए जाएंगे।

सरकार का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को हर नागरिक तक सुलभ बनाना है, और इस दिशा में नए साल में कई ठोस कदम उठाए जाएंगे।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD