भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्य में बुधवार को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन निर्वाचन विभाग द्वारा सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के लिए किया गया। मतदाता सूची में नये मतदाता अपने नाम 8 दिसंबर तक शामिल कराने या संशोधन कराने की कार्रवाई करा सकेंगे। अब मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए अर्हता तिथि 1 जनवरी के अतिरिक्त 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर भी होगी। इन चार अर्हता तिथियों के आलोक में आवेदन मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन की तिथि से की जा सकेगी।
मतदाता सूची में आवेदन के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों विकल्प उपलब्ध है। ऑनलाइन यह सुविधा वोटर हेल्पलाइन एप अथवा वोटर पोर्टल, एनवीएसपी डॉट इन में लॉगइन कर प्राप्त की जा सकती है। वहीं, ऑफलाइन रूप से आवेदन करने के लिए अपने प्रखंड, अनुमंडल अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। इस संबंध में वांछित जानकारी हेतु मतदाता हेल्पलाइन 1950 का प्रयोग भी किया जा सकता है।
निर्वाचन विभाग के अनुसार मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के पूर्व 7,49,262 नये मतदाताओं के नाम शामिल किए गए है जबकि 18,49,251 मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। वहीं, 1 जनवरी 2022 के आधार पर 5 जनवरी 2022 को किए गए मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तुलना में राज्य में 10,99,989 मतदाता कम हो गए हैं।
गांधी मैदान में साइकिल रैली का आयोजन निर्वाचन विभाग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2023 के शुभारंभ के अवसर पर मतदाता जागरूकता एवं चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता को लेकर गांधी मैदान से साइकिल रैली तथा वाकाथन का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त फुलवारीशरीफ प्रखंड के कुरकुरी नगर पंचायत भवन में चुनाव पाठशाला का आयोजन भी किया गया।
विशेष अभियान दिवस का होगा आयोजन
विशेष संक्षप्ति पुनरीक्षण 2023 में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए 12-13 नवंबर एवं 3 व 4 दिसंबर को विशेष अभियान दिवस का आयोजन भी राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों तथा मतदान केंद्रों पर किया जाएगा।
पटना में एक साल में 85 हजार बढ़े मतदाता
पटना जिले में पिछले एक साल में लगभग 85 हजार मतदाता बढ़े हैं। इनमें सबसे अधिक बांकीपुर विस क्षेत्र में 3480 नए लोगों ने मतदाता सूची में नाम जोड़वाया है। वर्ष 2021 में मतदाताओं की संख्या 47 लाख 75 हजार 782 थी जो 2022 में बढ़कर 48 लाख 61 हजार 419 हो गयी है। मतदाता सूची में सबसे अधिक 18 साल से अधिक आयु के युवा हैं।
सूबे में महिला मतदाताओं की संख्या 3 करोड़ से अधिक
मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन में मतदाताओं की कुल संख्या 7,52,28,690 है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 3,95,49,013, महिला मतदाताओं की संख्या 3,56,77,320 और तृतीय लिंग के वोटरों की संख्या 2357 है। वोटर लिस्ट में महिला-पुरुष लिंगानुपात 902 है। 18-19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 2,53,832 है। 1,65,909 सेवा मतदाता है।
Source : Hindustan