बिहार में राष्ट्रीय राजमार्ग-139W पर मानिकपुर से साहेबगंज तक 44.65 किमी लंबे मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 1712.33 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है। यह परियोजना केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई है।
इस परियोजना का उद्देश्य बौद्ध सर्किट के रास्ते में पटना से बेतिया तक हाई स्पीड कनेक्टिविटी को बढ़ाना है। इससे वैशाली और मुजफ्फरपुर जिलों के धार्मिक पर्यटन और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
परियोजना की मुख्य विशेषताओं में एक प्रमुख पुल, तीन फ्लाईओवर, 25 अंडरपास और एक रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) शामिल हैं। इस चौड़ीकरण से यात्रियों के लिए यात्रा सुगम होगी और स्थानीय व्यवसायों को भी लाभ मिलेगा।
📢 बिहार 🛣
बिहार में राष्ट्रीय राजमार्ग-139W पर मानिकपुर से साहेबगंज इस 44.65 किमी लंबाई वाले मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 1712.33 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।
यह परियोजना बौद्ध सर्किट के रास्ते में पटना से बेतिया तक हाई स्पीड कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी, जिससे वैशाली…
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) October 17, 2024