सकरा की सुनीता की दोनों किडनी निकाल लेने के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव व डीजीपी को जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
आयोग ने डीएम और एसएसपी से भी रिपोर्ट तलब कर चार हफ्तों में जवाब मांगा है। बीते तीन सितंबर को बच्चेदानी के ऑपरेशन के दौरान सुनीता की दोनों किडनी निकाल ली गई थी। इस मामले में अस्पताल संचालक पवन को पुलिस जेल भेज चुकी है, लेकिन ऑपरेशन करने वाला डॉक्टर फरार है। सुनीता अभी एसकेएमसीएच में भर्ती है।
अधिवक्ता एसके झा ने आयोग में याचिका दायर की थी। उन्होंने सभी आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी। इसपर सुनवाई करते हुए आयोग ने मुख्य सचिव और डीजीपी को जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
Source : Hindustan