दिल्ली के पांच सितारा होटल THE LEELA पैलेस में 27 दिसंबर NHRO द्वारा आयोजित THE इंडियन आइकॉन अवार्ड में शहर के समाजसेवी रानू शंकर के नाम को भी चुना गया है। आपकों बता दे की देश भर के 500 नामचीन व्यक्तियों को इस आयोजन में शामिल किया जाएगा।
महान बापू के 150वी जयंती पर 150 फिट्ट प्रतिमा निर्माण स्वराज आश्रम प्रांगण के 10 एकड़ भूमि पर शिक्षा का मॉडल केंद्र स्थापित हो भूमिपूजन करने के लिए और स्वराज आश्रम कमलपुरा को राष्ट्रीय फ़लक पर लाने धरोहर विरासत में शामिल करवाने के लिए रानू शंकर पिछले 17 वर्षो के लग्न निष्ठा को इस आयोजन में सराहा जायेगा।
विदित हो की दो दो पद्मश्री विभूतियों श्री सी पी ठाकुर एवं श्रीमती राज कुमारी देवी उर्फ़ किसान चाची ने प्रतिमा निर्माण की नींव रखी थी और इसका पत्र प्राधनमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ हीं प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संज्ञान में निर्माण के लिए दिया गया था।
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏